Achala Saptami 2021: अचला सप्तमी के दिन नौकरी और व्यवसाय में उन्नति का अचूक उपाय | Boldsky

2021-02-17 78

The Magh month Saptami date is known as Achala Saptami or Rath Saptami. This time this auspicious date is 19th February on Friday. By not eating salt on this day and fasting, the position of the sun in the horoscope strengthens and gives auspicious results. It is believed that Sun God was born on this day, hence this day is also known as Surya Jayanti. In the horoscope, Surya represents the government sector, officer class, leadership skills, respect in society, relationship with father, good fortune, fame and grace. By taking some measures mentioned by the scriptures, success in all these areas and with the auspicious results of the sun, you get relief from all the troubles. These measures not only bring progress in life but also promote jobs and business. Let us know about these measures to be done on the day of Maghi Saptami or Arogya Saptami.

माघ मास सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी या रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 19 फरवरी दिन शुक्रवार को है। इस दिन नमक न खाने से और व्रत करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और शुभ फल देते हैं। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को सूर्य जयंती के नाम से भी जाना जाता है। कुंडली में सूर्य सरकारी क्षेत्र, अधिकारी वर्ग, नेतृत्व कौशल, समाज में सम्मान, पिता से संबंध, सौभाग्य, कीर्ति और अनुग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। शास्त्रों द्वारा बताए गए कुछ उपाय करने से इन सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है और सूर्य के शुभ फल से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। ये उपाय ना सिर्फ जीवन में प्रगती लाते हैं बल्कि नौकरी व व्यवसाय में उन्नति दिलाते हैं। आइए जानते हैं माघी सप्तमी या आरोग्य सप्तमी के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में ।

#AchalaSaptami2021 #AchalaSaptamiNaukriUpayc

Videos similaires